पुलिस ने नगर में पैदल मार्च निकालकर कांवरियों की सुरक्षा के उचित प्रबंध का संदेश दिया


भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। अलग-अलग स्थानों पर पुलिस द्वारा पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। साथ ही कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी नजर रखी जाएगी। कोतवाली क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में क्राइम इंस्पेक्टर आरपी सिंह ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर यदि पुलिस कर्मियों की डयूटी की प्रति लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी नजर रखी जाए। कांवड़ियों के बीच में किसी भी प्रकार का वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। कांवड़ शिविरों के पास से भी वाहन नहीं निकलने चाहिए। डाक कांवड को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस अवसर पर क्राइम इंस्पेक्टर आरपी सिंह के आलावा एसएसआई आशीष तोमर,कस्बा इंचार्ज अमित सिसोदिया, कांस्टेबल विकास बाबू कांस्टेबल विजय तोमर कांस्टेबल शैलेन्द्र, जाबिर हुसैन, जिले सिंह तथा सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...