
अयोध्या। उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ता दिख रहा है। राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शामिल और भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने अयोध्या से चुनाव लड़ने के संकेत देकर राजनीति में नई चर्चा छेड़ दी है। अयोध्या स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ की गई बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कटियार ने कहा कि “किसने कहा हमारी कोई तैयारी नहीं है, पूरी तैयारी चल रही है और सही समय पर मैदान में उतरेंगे।”
उन्होंने साफ संकेत दिए कि उनकी कर्मभूमि अयोध्या से ही चुनावी डंका बजेगा। कटियार ने यह भी दावा किया कि जनता और कार्यकर्ता उन्हें चुनाव मैदान में देखना चाहते हैं। उनके इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के भीतर और अयोध्या की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। वैसे अभी चुनाव दूर है और पार्टी किसे टिकट देगी यह तो बाद की बात है, किन्तु अयोध्या के बजरंगी विनय कटियार ने चुनाव मैदान में उतरने के संकेत देकर चर्चा गरम कर दी है। उनके काफी लम्बे समय से पार्टी से अलग रहने के बाद अचानक चुनाव में उतरने के संकेत देकर उन्होंने भाजपा में हलचल मचा दी है।











