बोले! नई परंपरा की शुरुआत न करे जिला प्रशासन, पिछले 40 वर्षों में कभी नहीं गुजरा बाजार से जुलूस
भास्कर समाचार सेवा
कासगंज। कासगंज जिले में बारावफात का जुलूस नई परंपरा के साथ निकालने पर हिंदू वादी नेताओं में आक्रोश फैल गया, नाराज विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने डीएम एसपी से मुलाकात कर नई परंपरा का विरोध किया और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के एटा कासगंज के विभागाध्यक्ष अरविंद चौहान ने बताया कि शहर में बारावफात का जुलूस पिछले 40 वर्षों में कभी भी मुख्य बाजार से होकर नहीं निकाला गया है, लेकिन इस बार जिले में एक नई परंपरा का सृजन हुआ है।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति से मुलाकात कर विश्व हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविंद चौहान ने कहा कि उन्होंने डीएम एसपी से मामले की शिकायत की है।
इस मामले में अधिकारियों द्वारा जांच का आश्वासन दिया गया है, जल्द ही जांच कर जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा।