भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। बीती रात भगवान श्रीराम की बारात हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। इस दौरान बाहर से आए बैंड बाजों, झांकियो,काली के अखाड़े को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देर रात तक जुटी रही।
राम बारात का शुभारंभ भाजपा विधायक लक्ष्मी राज सिंह व पूर्व विधायक बिमला सिंह सोलंकी पुष्पेंद्र भाटी द्वारा नारियल फोड़कर व गणेश की आरती कर किया गया। राम बारात दनकौर तिराहे से आरंभ हुई बारात में सबसे आगे श्री गणेश की झांकी वह बाहर से आए बैंड बाजा, डीजे, महाकाली के अखाड़े के अलावा झांकियों को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही।राम बारात
के दौरान मंच पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को रामलीला के अधिकारी पदाधिकारी पंडित राकेश शर्मा, सचिन शर्मा द्वारा राम दरबार भेंट कर शॉल ओढ़ाकर व पटका पहनाकर स्वागत किया गया। राम जी की झांकी का श्रद्धालुओं द्वारा नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर आरती कर स्वागत किया । मंच का संचालन पंडित अरविंद दीक्षित द्वारा किया गया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह सोलंकी,डॉ प्रदीप दीक्षित, जीतू खड़क वंशी ,पिंकी वोहरा, तरसे राम गुर्जर ,अशोक चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी,निधि गर्ग, समेत रामलीला कमेटी के पदाधिकारी राकेश मोहन, लोकेश सर्राफ, लोकेश कौशल, राहुल गुप्ता,समेत अन्य लोग मौजूद रहे। राम बारात के दौरान पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
खबरें और भी हैं...
महिपाल ढांडा : दिल्ली विधानसभा चुनाव में 50 सीटें जीतेगी भाजपा
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, दिल्ली
छत्तीसगढ़ हादसा : पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में चिमनी गिरने से 8 मजदूरों की मौत
देश, बड़ी खबर, भास्कर +
बेड पर ससुर के साथ थी बहू, सास ने देखा… फिर टंकी मिला शव
क्राइम, उत्तरप्रदेश, कुशीनगर