भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। रविवार की दोपहर 03 बजे श्री महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के तत्वावधान मे एक शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
सूर्यवंशी महाराजा अग्रसेन के जन्मोत्सव की श्रंखला मे आयोजित शोभायात्रा का शुभारंभ आदि गणेश की आरती के साथ हुआ। शोभायात्रा को बागपत प्रभारी हिमांशु मित्तल और समिति अध्यक्ष अशोक सिंहल ने झंडी दिखा कर किया। शोभायात्रा मे महाराजा द्वारा समाजवाद की स्थापना स्वरुप एक ईट एक रूपए की झांकी, कुलदेवी महालक्ष्मी, राम मंदिर की झांकी एवं सेना पति के धर्म ध्वजा की झांकी आकर्षण के केंद्र रहे। श्वेत अश्वो पर महाराजा के 18 पुत्रों के गोत्र रूपी राजकुमारों के रूप में सजे अग्रवाल समाज के बच्चों ने शोभायात्रा को गरिमा प्रदान की। आयोजन का मुख्य आकर्षण विक्टोरिया रथ पर विराजे महाराज अग्रसेन रहे । बाजारों मे व्यापरियों ने जगह जगह महाराजा जी की आरती कर प्रसाद वितरण किया। रथ के साथ भजन की धुनों पर थिरकते नचाते वैश्य बंधु चल रहे थे।
नगर के समस्त व्यापरियों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का शानदार स्वागत किया।
शहनाई वादको और सोहनलाल बैंड दिल्ली की भक्ति धुनों ने कार्यक्रम मे समा बाँध दिया । चेंबर की धर्मशाला से शरू हुई शोभायात्रा के मार्ग को तोरण द्वारों से सजाया गया था। जगह-जगह जलपान की व्यवस्था व्यापरियों द्वारा की गई। हनुमान चौक पर किशोर मेमोरियल ट्रस्ट के पंडित राकेश शर्मा और हिमांशु मित्तल ने संयुक्त रूप से अग्रसेन समिति की कार्यकारिणी एवं वैश्यों का माल्यार्पण कर एवं दुशाला भेंट कर स्वागत किया। राजकुमारों का श्रंगार केशव गोयल और अमित कुमार गर्ग ने किया।
शोभा यात्रा मे नगर के उषा बंसल, आर पी अग्रवाल,,आर के गुप्ता,रामकुमार गोयल, आकाश लाला, तरुण गर्ग, प्रोफेसर सतीश गर्ग, मनोज गुप्ता प्रेम चंद सहित अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहे
कार्यकारिणी के मोहन लाल गोयल, शिव प्रकाश काका, अनिल गोयल, जितेन्द्र गर्ग, नवीन गुप्ता, अरविंद गर्ग , राधेश्याम मित्तल, प्रियंक मित्तल, राकेश गोयल, विभोर गुप्ता, आकाश सिंहल ,नितिन अग्रवाल,सजल गर्ग, हिमांशु अग्रवाल, दीपक सिंहल, चिक्की सर्राफ, बृज भूषण, नवीन सिंघल, रोहिंन गर्ग, अंकित, हनी कंसल् का सहयोग रहा।
खबरें और भी हैं...
बस, ट्रक, ऑटो, ई-रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारियों संग आरटीओ ने की बैठक
उत्तरप्रदेश, कानपुर