हनीमून मेकर हॉलीडेज कें कार्यालय में कार्यक्रम हुआ आयोजित

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। कोर्ट रोड़ स्थित हनीमून मेकर हॉलीडेज कें कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी सतीश कुमार आर्य ने बताया की आज़ की युवा पीढ़ी देश आने वाले कल का भविष्य हैं। जहां हम अपने गांव शहर राज्य कों एक नई दिशा देनें का काम करते हैं वहीं समाज कों सही मार्गदर्शक की आवश्कता होती हैं। अनुभवियो कें तजुर्बे से युवा पीढ़ी कों नये नये अनुभव मिलते हैं और उन्हीं कें माध्यम से देश सेवा समाज सेवा कें साथ साथ नई ऊंचाईयों कों छू सकते हैं। वहीं कार्यक्रम में रिम्पा मन्ना का जन्मदिन सभी लोंगों ने मनाया और विमल कुमार पेगवाल कें द्वारा एक पुरुष्कार भी रिम्पा मन्ना कों भेंट किया गया इस अवसर पर पत्रकार प्रमोशन देवी प्राची अंजलि हिमानी वेलकम विराट आदि मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें