गोष्ठी का मकसद कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराना: विधायक


शहजाद अंसारी
बिजनौर। सदर विधायक सूिच चैधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय दुगनी करने के प्रयास के दृष्टिगत माह जनवरी, 2021 में प्रत्येक ब्लाॅक स्तर पर वहृद किसान मेला/प्रदर्शनी का आयोजन करा रही है, जिसमें कृषि से संबंधित विभाग जनपद के किसान भाईयों को उनके विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विषय विशेषज्ञ एवं वैज्ञानिकों द्वारा विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रहीे है। उन्होने कहा कि आज इस गोष्ठी का उद्देश्य किसान बन्धुओं को कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराना और विभिन्न लाभकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना है, ताकि कृषक बन्धु उक्त योजनाआंे का लाभ प्राप्त कर अपनी आय को दुगना करने में समर्थ हो सकें।


बिजनौर सदर विधायक चैधरी बुधवार दोपहर विकास भवन के सभागार में किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रर्दशनी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रही थी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास कर रही है, इसके अन्तर्गत प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जिनमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योग सम्मिलित है, को विकसित कर इन गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण तथा किसान की आमदनी दोगुना करने के लिए एक अभियान किसान कल्याण मिशन के रूप में संचालित किया जा रहा है।

जिसका आज से शुभारंभ हो चुका है। कार्यक्रम के आरम्भ में सदर विधायक, जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय व मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह ने कृषि विभाग, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, बाल विकास एवं पुष्टाहार इत्यादि विभाग द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया गया। उन्होने जिला कृषि अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी मौ0पुर देवमल को निर्देश देते हुए कहा कि विकास खण्ड मौ0पुर देवमल में प्रतिदिन निराश्रित पशुओं की शिकायते प्राप्त हो रही है, ऐसे सभी पशुओं को नजदीक के पशु आश्रय स्थल में पहुंचाने का तत्काल प्रबंध करना सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम में उप निदेशक कृषि ने सदर विधायक को आश्वासन देते हुए कहा कि आयोजित कृषि प्रदर्शनी में किसान कल्याण से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं के बारे मेें न केवल जानकारी दी जायेगी, बल्कि योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों का चयन करते हुए उन्हे विभिन्न सुविधाऐ भी उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होंने बताया कि आज जिले के 06 विकास खण्डों जिनमें मुहम्मपुर देवगल, नहटौर, जलीलपुर, कोतवाली तथा किरतपुर में किसान कल्याण मिशन अभियान के अन्तर्गत कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि अवधेश कुमार मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी मौ0पुर देवमल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...