अम्बेडकरनगर में दूसरे दिन लीग मैचों के बाद खेला गया क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच 

 आज खेला जाएगा फाइनल मैंच

खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते जिलाधिकारी

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर।राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप एनटीपीसी कप और राज्य स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन लीग मैचों के बाद क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच खेले गये। मंगलवार को सुबह जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन स्टेडियम पहुँचे और स्वीप योजना के अंतर्गत लोगो को अधिक मतदान के लिए जागरूक करने के लिए खिलाड़ियों की मानव श्रृंखला बनाई गई। जिलाधिकारी खुद भी खिलाड़ियों का हाथ पकड़ कर इस मानव श्रृंखला शामिल हुए। डीएम ने खिलाड़ियों के माध्यम से आम जनमानस को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया। इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल शुरू कराया, उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप मेहनत कर आगे बढ़े।  सीडीओ घनश्याम मीणा भी स्टेडियम पहुँचे और जिले में इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन कराने पर जिला ओलम्पिक संघ को धन्यवाद ज्ञापित किया । उन्होंने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहाँ तक पहुँचने  के लिए आप ने  कड़ी मेहनत किया है । इसी तरह आप मेहनत जारी रखे जिससे आप राज्य स्तरीय से आगे बढ़कर देश के लिए खेले। उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष व यूपी  हैंडबॉल के महासचिव डॉ आनंदेश्वर पाण्डेय दूसरे दिन भी लगातार मौजूद रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे । उन्होंने कहा कि खेल को लगातार बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन छोटे छोटे जिलों में भी होते रहने चाहिए ,जिससे छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आती है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा , जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्र , एनटीपीसी के डीजीएम परवेज खान भी स्टेडियम में पहुँच कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। संचालन डॉ विजय चन्द्र मिश्रा द्वारा किया गया। जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव व कार्यक्रम आयोजक  डॉ हनुमान प्रताप सिंह, ऑफिशियल प्रमेन्द्र सिंह  कौशल शिक्षित,पंकज यादव, हेमन्त,सचिन शुक्लराम कुमार,बैजनाथ यादव,संसीप रॉय,अजय श्रीवास्तव, सूरज सिंह, मनीष सिंह द्वारा खेल सम्पादित कराया गया। फाइनल मैंच बुधवार को खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक