
[ जर्जर हालात मे बड़ोखर की आरसीसी सड़क ]
- आने जाने मे लग रहा लम्बा समय वाहन का पुर्जा भी हो रहा खराब
- मामला विकास खंड कोरांव के बड़ोखर गांव का
कोरांव, प्रयागराज। विकास खंड कोरांव के बड़ोखर श्वामी विवेकानंद चौराहा सें शबरी स्कूल, महरानी मंदिर होते हुये त्रिलोकी आदिवासी के घर के आगे तक कालीकन धाम कों जाने वाला आरसीसी सड़क कई वर्षो बनवाया गया था लेकीन इधर काफी समय सें आरसीसी सड़क टुटा पडा है बड़े बड़े गड्ढा है आने जाने मे खतरा बना होने के साथ साथ हिचका लग रहा है।
वाहन भी खराब हो रहे बारिश के महीनो मे इसी आरसीसी सड़क पर पानी भरा रहता है जबकि इसी रास्ते सें काफी श्रद्धालु कालीकन धाम मंदिर व छात्र छात्राये स्कूल आते जाते है साथ ही स्थानीय लोगो ने टाटा लगाकर काफी अतिक्रमण भी कर रखा है, जिससे रास्ता सकरा हो गया है।

जब दोनों तरफ सें वाहन आ जाते है तो वाहन निकलना एक साथ मुश्किल हो जाता है साथ ही जगह जगह पानी का जल जमाव है पानी निकासी ब्यवस्था नही है गंदगी का अम्बार है उक्त सड़क कों पुनः सें निर्माण कराने कों लेकर कोई आगे नही आ रहा स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान आकृस्ट कराते हुये आरसीसी सड़क कों पुनः सें बनवाने की माँग की है।