गाजियाबाद में जिला मुख्यालय के बाहर सर्विस रोड़ और मुख्य सड़क पर खड़ी गाड़ियों बनी जाम का कारण

वैभव शर्मा
गाजियाबाद में जिला मुख्यालय के बाहर ही गाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ है। गाजियाबाद के राजनगर में जिला मुख्यालय बना हुआ है, जहां पर डीएम एसएसपी समेत जिले के तमाम आला अधिकारियों के दफ्तर है। जिला मुख्यालय के बाहर बनी सर्विस रोड़ और मुख्य सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लगती है। जिससे मुख्यालय के बाहर जाम लगा रहता है।

राजनगर में जिला मुख्यालय के बाहर लोग अपनी गाड़ी सर्विस रोड़ पर दोनों तरफ खड़ी कर देते हैं। सर्विस रोड पर दोनों तरफ गाड़ियां खड़ी हुई है। जिससे दूसरे लोगों को निकलने में दिक्कत होती है और जाम लग जाता है। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने कहा कि हमने नगर निगम और जीडीए को कई बार लिखित में शिकायत की है। लेकिन नगर निगम और जीडीए ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

जिला मुख्यालय पर सभी अधिकारी आंख बंद कर के मौजूदा स्थिति से मुंह फेर रहे हैं। अगर जिला मुख्यालय पर होने वाली समस्या का निस्तारण भी मौजूदा अधिकारी नही कर सकते है तो पूरे गाजियाबाद जिले की समस्याओं का निस्तारण कैसे होगा। अब देखना है कि गाजियाबाद प्रशासन कब तक समस्या का निस्तारण करता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना