
देवरिया। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत पंचायत विकास सूचकांक एवं स्थानीय सतत विकास लक्ष्य विषयक समस्त ग्राम प्रधान, सचिव ग्राम पंचायत एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत का विकास खण्ड भलुअनी तरकुलवा, पथरदेवा और बैतालपुर का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन देवरिया के संस्कृति मैरेज हाउस मे किया गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
उन्होंने प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंचायत विकास सूचकांक एक ऐसा पोर्टल है जिसका विकास भारत सरकार के विभिन्न संगठनों द्वारा दी जा रही सेवाओं और सूचनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है। सभी ग्राम प्रधान ग्राम सभा कि बैठकों मे वंचित समूह के लोगो को निश्चित रूप से आमंत्रित करे एवं उनको योजनाओं से लाभावान्तित करने का प्रयास करे। ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी केवल विकास के कार्य तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे।
डीपीआरसी ब्रजेश नाथ तिवारी ने कहा कि ग्राम पंचायतो द्वारा बनाई जाने वाली ग्राम पंचायत विकास योजना सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने का बहुत ही उत्तम साधन है। पीडीआई ग्रामीण क्षेत्रो मे सतत विकास के लक्ष्यों के तहत स्थानीयकरण मे प्रदर्शन के मूल्यांकन और प्रगति पर नजर रखने के लिए महत्वपूर्ण है।
मुख्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीडीआई एक व्यापक, बहु-डोमेन और बहु-क्षेत्रीय सूचकांक है जिसे पंचायतो के समग्र विकास, प्रदर्शन और प्रगति का आकलन करने के लिए डिजायन किया गया है। इसमें पंचायत के अधिकार क्षेत्र के तहत स्थानीय समुदायो की भलाई और विकास की स्थिति को मापने के लिए विभिन्न सामाजिक -आर्थिक संकेतको को शामिल किया गया है।
प्रशिक्षक आशुतोष दूबे ने ग्राम पंचायतों द्वारा सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए किए जाने वाले आवश्यक कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण मे अजय पाण्डेय,आलोक तिवारी, विनय तिवारी,रविशंकर मिश्र, प्रदीप मणि त्रिपाठी, विभा पाण्डेय,अजय दूबे ने भी प्रतिभागियो को प्रशिक्षण दिया।
उक्त कार्यक्रम मे सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश राय,देवेंद्र पटेल,चन्द्रभूषण मणि के अलावा अशोक मल्ल, राधेश्याम राय, हरेंद्र यादव, राजीव कुमार चौहान, सर्कस राजभर, सुमित्रा देवी, रामप्रवेश यादव आदि मौजूद रहे।