क्राइम कंट्रोल करने में चौकीदारों की भी भूमिका अहम : थाना प्रभारी

 -गोला थाने पर थाना प्रभारी ने चौकीदारों संग की बैठक-आगामी पंचाय चुनाव को लेकर चौकीदारों को बताई उनकी जिम्मेदारी 

गोला, गोरखपुर। गोला थाने पर शनिवार को आगामी पंचायत चुनाव को लेकर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने चौकीदारों संग बैठक किया। और पंचायत चुनाव के दौरान चौकीदारों को गांव में घटित छोटी से छोटी घटनाओं पर नजर रखने की नसीहत देते हुए उन्हे उनकी जिम्मेदारी बताई। और आगामी पंचायत को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील किया। 


थाना प्रभारी श्री सिंह ने चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि चौकीदारों गांव में होते हैं इस वजह से उन्हें हर गतिविधियों की जानकारी होती है लेकिन इसकी सूचना चौकीदारों के द्वारा समय से थाने पर नहीं दिया जाता है। जिसके वजह से अपराधिक घटनाओं पर समय रहते नियंत्रण नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की छोटी से छोटी घटना की जानकारी अपने हल्का प्रभारी व बीट आरक्षी या कोतवाली पर तुरंत दें। 

जिससे समय रहते अपराधिक घटनाओं पर निरोधात्मक कारवाई किया जा सके। गांवो में पंचायत चुनावों के मद्देनज़र उन सभी लोगों पर नजर रखें तथा उनकी एक लिस्ट तैयार करें जो लोग मौहोल को खराब कर सकते हैं। रोटेशन के हिसाब से सप्ताह में एक दिन थाने में आकर गांव में चल रही गतिविधियों की सूचना देतें रहें। गांवो में जाकर हल्का दारोगा व बीट के सिपाही चौकीदारों से मिलते रहेंगे। जिससे अपराधियों व अपराध को नियंत्रित किया जा सके। 

खबरें और भी हैं...