दुकानदार ने बच्ची से की अश्लील हरकत पुलिस ने किया गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर । परचून की दुकान पर सामान लेने गई 8 वर्षीय बच्ची से दुकानदार ने दुकान के अंदर बुलाकर अश्लील हरकत की। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोप दुकानदार को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि नगर की कुटी रोड स्थित केशव पुत्र संजय निवासी थाना राइड सोनीपत हरियाणा की परचून की दुकान है। दुकान पर सामान लेने के लिए 8 वर्षीय बच्ची को दुकानदार ने दुकान के अंदर बुला कर अश्लील हरकत की। बच्ची ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने दुकानदार के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

खबरें और भी हैं...