
गाजियाबाद। रसूलपुर सिकरोड़ा गांव में स्थित तकवा कॉन्वेंट स्कूल में छात्र-छात्राओं के वार्षिक परीक्षा फल वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य सामाजिक बृद्धि जीवी वर्ग से जुड़े लोगों ने भाग लेकर बच्चों को परीक्षा फल वितरण करते समय उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है। इसके अलावास्कूल कार्यक्रम में पहुंचे एस एस आई प्रताप सिंह बालियान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ सोलत पाशा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की उन्नति और भविष्य को ध्यान में रखते हुए बच्चों को जिस तरह स्कूल प्रशासन द्वारा मेहनत कर लगन के साथ एजुकेटेड अध्यापकों द्वारा छात्र छात्राओं को पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। यह एक अच्छा और सराहनीय कार्य है और इसी तरह बच्चे भी तन मन के साथ अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए मन लगाकर पढ़े क्योंकि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और देश के भविष्य को निखारने का बीड़ा जो एम तकवा कान्वेंट स्कूल के प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। वह एक अच्छा और सराहनीय कार्य है। हमें गर्व है कि हमारे समय में पीटीएम जैसी व्यवस्था नहीं हुआ करती थी। मगर आज बच्चों की पढ़ाई को लेकर जागरूकता देखी जा रही है। जिसके चलते स्कूल प्रशासन द्वारा बीच-बीच में पीटीएम मीटिंग कर बच्चों के पढ़ाई का लेखा जोखा परिजनों के समक्ष रखकर उन्हें और अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं। इसी कड़ी में आज बच्चों के वार्षिक परीक्षा फल का वितरण कार्यक्रम में जो मान सम्मान स्कूल प्रशासन ने हमें दिया है। उसका भी हम आभार व्यक्त करते हैं। एम तकवा कान्वेंट स्कूल के मैनेजर अनीश खान और प्रिंसिपल पिंकी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल प्रशासन की हैड ऑफिस डासना में ब्रांच सिकरोड़ा में स्थित है और आसपास के छात्र छात्राओं को अच्छा और सुगम पढ़ाई को देखते हुए पेरेंट्स में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्कूल प्रशासन बीच-बीच में कई कार्यक्रम चलाता है। जिससे
पेरेंट्स में जागरूकता आ सके और शिक्षा का स्तर बढ़ सके। हालांकि सरकार के प्रयासों और जिला प्रशासन के तमाम दावों के साथ अब पहले के मुकाबले जागरूकता देखी जा रही है। इसी कड़ी में स्कूल प्रशासन भी बच्चों को जागरूक करने के लिए उन्हें सामाजिक गतिविधियों से भी अवगत कराता रहता है। और आज का कार्यक्रम परीक्षा फल वितरण करने का रहा। जिसमें क्षेत्र के सामाजिक गणमान्य राजनीतिक और बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने बच्चों को परीक्षा फल वितरण कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं । इस मौके पर स्कूल के मैनेजर अनीश खान, प्रधानाचार्य पिंकी शर्मा, मुख्य अतिथि के तौर पर एसएसआई प्रताप सिंह बालियान, मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सौलत पासा, स्कूल की अध्यापिकाए बबीता रानी, बबीता शर्मा, रुबीना, शाहनवाज हाफिज जी, जाने आलम, हाजी यामीन, मोहम्मद मोमिन आदि लोग मौजूद रहे