देश में बेकाबू हो रही कोरोना की रफ़्तार, पिछले 24 घंटे में आये 7584 नए मरीज, पढ़ें ताजा रिपोर्ट

नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटे के दौरान शुक्रवार सुबह आठ बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमित 7,584 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 3,791 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 24 मरीजों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 26 लाख 44 हजार 092 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.70 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हजार, 267 है। दैनिक संक्रमण दर 2.26 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3.35 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 85.41 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना संकट : महाराष्ट्र में 2,813 नये मामले दर्ज

 महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,813 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इस दौरान एक की मौत हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन में शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई। इन्हीं नये मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,01,628 तक पहुंच गई है और मृतकों का आंकड़ा 1,47,867 है। इस बीच, 1,047 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और इसी के साथ अब तक महामारी से उबर चुके कुल मरीजों की संख्या 77,42,190 हो गई है। राज्य के रिकवरी रेट में उल्लेखनीय रूप से गिरावट दर्ज की गई है, जो 97.98 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत है। बुलेटिन में कहा गया, वर्तमान में राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 11,571 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस बीच, औरंगाबाद जिले से चार सक्रिय मरीज सामने आये हैं, इनकी संख्या लातूर में तीन, बीड और ओस्मानाबाद में दो-दो है। इस बीच, महाराठवाड़ा के चार जिलो में कोरोना का कोई मामले सामने नहीं आया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें