अमित शुक्ला
बांगरमऊ उन्नाव। हाईस्कूल की परीक्षा देने बाइक से जा रहे तीन छात्रों को आज प्रातः तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने तीनों घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गई। जबकि घायल दो छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है।
नगर के संडीला मार्ग निवासी सौरभ गौतम पुत्र अशोक कुमार व सुमित गौतम पुत्र रामकृष्ण तथा सागर गौतम पुत्र होरीलाल सभी की उम्र करीब सत्रह सत्रह वर्ष है। तीनों छात्र एक दूसरे के संबंधी हैं और वे नगर के हरदोई मार्ग पर स्थित बीडीएसआर इंटर कॉलेज मे हाई स्कूल के छात्र हैं। इन तीनों छात्रों का परीक्षा सेंटर कोतवाली क्षेत्र के ही ग्राम हरईपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज में है।
इन तीनो छात्रों की आज पहली पाली में विज्ञान की परीक्षा थी। तीनों छात्र आज प्रातः परीक्षा देने बाइक से ग्राम हरईपुर जा रहे थे। बाइक ज्यों ही विद्युत उपकेंद्र के सामने स्थित कटरा बिल्हौर बाईपास मार्ग तिराहा पर पहुंची। तभी बिल्हौर की ओर से तेज गति से आ रहे अज्ञात ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टककर इतनी तेज थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार तीनों छात्र उछल कर सिर के बल सड़क पर दूर जा गिरे तथा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने तीनों घायल छात्रों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने तीनों घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान सौरभ गौतम और सुमित गौतम की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य छात्र सागर गौतम की हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया। मृतक छात्रों में सुमित गौतम अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। हादसे की खबर मिलते ही संडीला रोड सहित पूरे नगर में कोहराम मच गया। होनहार छात्रो की आकस्मिक मृत्यु पर पूरा नगर शोक में डूबा हुआ है।