निर्माणाधीन कार्यों के मानकों एवं गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर समझौता न किया जाये : डीएम


मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों एवं 50 लाख की लागत से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए। विशेष तौर पर आवासीय भवनों, विद्यालयों, चिकित्सालयों के निर्माण कार्यों का समय≤ पर टेक्निकल टीम से सत्यापन कराया जाए, सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी विद्यालय, चिकित्सालय, शासकीय कार्यालय किसी जर्जर भवन में संचालित न हों जो शासकीय भवन निष्प्रयोज्य योग्य है, उन्हें तत्काल टीम गठित कर निष्प्रयोज्य कराया जाए साथ ही उन पर लाल रंग से लिखवाया जाए ताकि उसमें किसी प्रकार की गतिविधि संचालित न हांे। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को आदेशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं पर धनराशि उपलब्ध है। उन्हें समय से पूर्णं करायें यदि धनराशि उपलब्ध होने के बाद भी निर्माण कार्य में विलंब किया गया तो संबंधित की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं पर धनराशि उपलब्ध नहीं है, पूर्व में उपलब्ध कराई गई धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र शासन को भेजकर शेष धनराशि आवंटित कराने हेतु पत्र लिखवाया जाए।


डीएम ने बैठक में ही इंजीनियरिंग कॉलेज, सैनिक स्कूल के निर्माण कार्यों की टेक्निकल जांच हेतु अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अग्निशमन अधिकारी की संयुक्त टीम गठित करते हुए मय फोटोग्राफ्स निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने जनपद में चल रहे निर्माणाधीन कार्याें की जांच के लिये अधिकारियों के निर्देशन में संयुक्त टीमें गठित कर संयुक्त रूप से जांच करने हेतु नामित करते हुये मय फोटोग्राफ्स निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।


डीएम ने कहा कि जनपद में निर्माणाधीन पंचायत भवनों, सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्यों की समय≤ पर सम्बन्धित अवर अभियंता से गुणवत्ता की जांच करायी जाये, मानकों, गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर समझौता न किया जाये। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय जर्जर, निष्प्रयोज्य योग्य हैं, उनमें किसी भी दशा में विद्यालय संचालित न हो, सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों के तहसील, ब्लाॅक स्तरीय कार्यालयों की स्थिति का अवलोकन करा लें, यदि कोई भवन प्रयोग योग्य न हो तो उसे नियमानुसार निष्प्रयोज्य घोषित करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. पांडेय, जिला विकास अधिकारी प्रवीण कुमार राय, परियोजना निदेशक एस.सी. मिश्र, उप निदेशक कृषि दुर्विजय सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


डीएम ने गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को दिया अंतिम रूप
मैनपुरी – गणतंत्र दिवस के दिन प्रभात फेरी, ध्वजारोहण, भव्य पुलिस परेड, बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, मरीजों को फल वितरण, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर व्याख्यान प्रतियोगिता, राष्ट्रभक्ति से पे्ररित कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन, मुशायरा आदि का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने गणतन्त्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप देते हुये बताया कि उन्होने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर के संयोजकत्व में प्रातः 8 बजे प्रभात फेरी, स्वच्छता रैली का आयोजन किया जायेगा। नगर पालिका परिषद में शहीदों के स्मारक पर माल्यर्पण किया जायेगा। प्रात; 8.30 बजे समस्त सरकारी, अर्द्ध सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में झण्डा फहराया जायेगा। राष्ट्गान, सामूहिक प्रतिज्ञा तथा राष्ट्ीय भावना से प्रेरित कार्यक्रमों का आयोजन विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष के संयोजकत्व में किया जायेगा। प्रात 9.00 बजे स्टेडियम से बृह्मदेव मंदिर तक 3 किमी दौड़ का आयोजन होगा। प्रातः 9.30 बजे पुलिस लाइन में पुलिस परेड एवं अन्य सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन पुलिस अधीक्षक के संयोजकत्व में किया जायेगा।


डीएम ने बताया कि प्रात; 10 बजे जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, सामूहिक प्रतिज्ञा तथा राष्ट्रीय भावना से प्रेरित कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालयांे के प्रधानाचार्यों, प्रबन्धकों के संयोजकत्व में किया जायेगा। प्रात; 11 बजे महाराजा तेज सिंह जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण, मरीजों को फल वितरण मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के संयोजकत्व में होगा, 11 बजे ही जिला कारागार में जेल अधीक्षक के संयोजकत्व में कैदियों को फल वितरण, संास्कृतिक कार्यक्रम एवं मलिन बस्ती में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा। दोपहर 12.30 बजे मिशन शक्ति के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में मेधावी छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता आयोजित होगी, विजेताओं का पुरूस्कार वितरण किये जायेंगे, अपराह्न 2 बजे से जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के संयोजकत्व में राजकीय इण्टर काॅलेज में देशभक्ति पर आधारित गीत का मंचन किया जायेगा, विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरण की व्यवस्था जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा की जायेगी। सायं 7 बजे नगर पालिका परिषद में कवि सम्मेलन, मुशायरे का आयोजन अध्यक्षा नगर पालिका परिषद के संयोजकत्व में किया जायेगा।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी बी.राम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ए.के.पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर सिंह, जिला विकास अधिकारी प्रवीन कुमार राय, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विजय प्रताप, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सलिल द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...