रुपहले बड़े पर्दे पर यू पी के इन सितारों का बॉलीबुड के सितारों की तरह दिखा जलवा

फ़िल्म मे कही पुलिस की क्रूरता तो कही मित्र की तरह दिखी पुलिस
“यू पी पुलिस रूद्र” के प्रमोशन शो को देख दर्शको ने खूब की वाहवाही
क़ुतुब अंसारी
बहराइच।मुम्बई की मायानगरी के बॉलीबुड सितारों से यू पी की सोंधी माटी मे पले सितारों का फन भी कम लाजवाब नही जिन्होंने बॉलीबुड के कलाकारों को भी पीछे धकेल दिया है। यूपी के कलाकारों ने एक एसी ही कम लागत पर तैयार की गई फ़िल्म मे दर्शको को भरपूर मनोरंजन दिया है।शनिवार को
फिल्मी दुनिया से हट कर पहली बार पूरी तरह उत्तर प्रदेश में बनी हिन्दी फ़िल्म ” यू पी पुलिस रुद्र ” का बहराइच नगर में हुआ शानदार प्रोमोशन,26 अप्रैल को रिलीज होने वाली इस फ़िल्म के मुख्य नायक सिद्धार्थ सिंह,नायिका विनती सिंह,सह नायिका शिवानी झा और फ़िल्म के प्रोडयूसर डायरेक्टर सत्येन्द्र सिंह अपनी पूरी टीम के साथ स्थानीय चित्रशाला थियेटर में फ़िल्म का पहला शो शुरू होने से पूर्व पत्रकारों से मुखातिब होते हुये बताया कि ये फ़िल्म जिसमे ऐक्शन,कमेडी,इंटरटेटमेंट और संगीत से भरपूर एक ऐसी फिल्म तैयार की गई है जिसमें ये यूपी के फैजाबाद से लेकर इसका सम्पूर्ण कार्य व कलाकार सभी यू पी से ही लिया गया है,कम खर्च पर बनी इस शानदार फ़िल्म में प्रदेश की पुलिस की भूमिका को लेकर जनता को ये बताने का प्रयास किया गया है कि पुलिस बुरी नही है इसके भी बहुत से अच्छे काम है जिन्हें हमे सराहने की जरूरत है।
वैसे यदि प्रदेश सरकार यूपी के कलाकारों को बॉलीबुड के कलाकारों की तरह सहूलियत देने लगे तो उत्तर प्रदेश भी मुम्बई के मायानगरी की तरह ही अपने फन का जलवा बिखेर सकता है जिससे गाँव की सोंधी माटी मे छिपी प्रतिभायें भी अपने हुनर को दिखा सकती है।