
शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के चार मंदिरों के सौन्दर्यीकरण की रूपरेखा भी बनकर तैयार
भास्कर ब्यूरो वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नगर के विकास संबंधी कार्य संबंधित विभागों द्वारा प्राथमिकता पर कराये जा रहे हैं। नगर के प्राचीन मंदिरों एवं कुंडों का सुंदरीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य भी तेजी पर है। सोमवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने खपड़िया बाबा मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद उपस्थित ग्रामीणों की मांग पर मंदिर के सौंदर्यीकरण की रुप रेखा तय की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गंगापुर धराधर गांव स्थित खपड़िया बाबा की तपोभूमि का सौंदर्यीकरण होगा।
इसके लिए प्रदेश सरकार पहले चरण में 26 लाख की लागत से यहां जल्द ही कार्य प्रारंभ करायेगी। मंत्री ने कहा कि प्रदेश की हमारी सरकार ने ऐसे कई प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए रुप रेखा तैयार कराई है। शिवपुर विधानसभा के खपड़िया बाबा मंदिर गंगापुर धराधर, तिलमापुर रंगीदलदास कुटी, सथवां गांव स्थित हनुमान मंदिर व पोखरा, कच्चा बाबा मंदिर का भी सौंदर्यीकरण किया जायेगा। खपड़िया बाबा मंदिर का पहले चरण में सौंदर्यीकरण 26 लाख की लागत से द्वार, बाउंड्री, उत्सव हाल बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र व प्रदेश की सरकारों ने हर पौराणिक जगहों का कायाकल्प करने की योजना तैयार कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में कुम्भ मेला, अयोध्या की ऐतिहासिक दीपावली मनाई। जो पूरे देश में चर्चा की जा रही है। वहीं ऐसी सरकार सूबे में पहली बार मिली है जिसमें अपराधी अपराध छोड़कर दूसरे प्रदेशों में अपना ठिकाना बना रहे हैं।
अभी हाल के उपचुनाव में 7 सीटों में से 6 सींटे जीतकर भारतीय जनता पार्टी पर जनता ने भरोसा दिलाया है। इस मौके पर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष द्वय पवन चैबे, जितेंद्र सिंह जित्तू, संदीप सिंह, दिनेश मिश्र, अमितेश तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, अतुल चतुर्वेदी, सुरेन्द्र प्रसाद, शिवम् चतुर्वेदी, जुगनू, हरिओम आदि कई प्रमुख लोग शामिल रहे।










