ग्वालियर में प्रदेश के पहले ‘ड्रोन स्कूल’ के शुभारंभ के दौरान गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह ने ड्रोन उड़ाया। जब उनका ड्रोन 60 फीट की ऊंचाई पर था तो अनियंत्रित होने लगा, तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम के अनियंत्रित ड्रोन को उसी अंदाज में थाम लिया, जैसे सत्ता से बेदखल होने पर बीजेपी में आकर शिवराज को फिर से सीएम बनवाया था। सिंधिया ने ड्रोन उड़ा रहे सीएम के हाथ के रिमोट कंट्रोल को अपने हाथों से ऑपरेट किया। साथ ही आसमान में लड़खड़ा रहे ड्रोन को सुरक्षित नीचे उतारा।
सिंधिया का इस अंदाज में सीएम की मदद करना शहर में चर्चा बना हुआ है। इतना ही नहीं सिंधिया के साथ-साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी सीएम की मदद करते नजर आए। सिंधिया और वीडी शर्मा सीएम के सबसे बड़े सहयोगी नजर आए।
ग्वालियर में खुला है प्रदेश का पहला ड्रोन स्कूल
ग्वालियर में 3 महीने पहले MITS संस्थान के मैदान पर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से ड्रोन मेला लगाया गया था। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीएम शिवराज सिंह और विशेष अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए थे। जब देश की 11 कंपनियों ने 32 तरह के ड्रोन का प्रदर्शन किया था। उस समय सीएम ने प्रदेश में जल्द पांच ड्रोन स्कूल खोलने की घोषणा की थी।
यह ड्रोन स्कूल इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और सतना में खोले जाने हैं। उसी के तहत प्रदेश का पहला ड्रोन स्कूल ग्वालियर के MITS में खुला है। गुरुवार को ड्रोन स्कूल के शुभारंभ के लिए प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह ग्वालियर पहुंचे। उनके साथ में नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे।
सीएम ने उड़ाया ड्रोन, सिंधिया ने की मदद
ग्वालियर में एक और नजारा देखने को मिला। शिवराज को सत्ता वापसी में मदद करने वाले केंद्रीय मंत्री सिंधिया ड्रोन उड़ाते समय भी उनकी मदद करते हुए नजर आए। सीएम शिवराज ने ड्रोन स्कूल के शुभारंभ के समय ड्रोन उड़ाकर देखा, लेकिन जब ऊंचाई पर ड्रोन कुछ अनियंत्रित होने लगा तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तत्काल उनकी मदद कर उसे नियंत्रण में कराया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी मदद करते नजर आए
ग्वालियर में ड्रोन उड़ाते समय सीएम शिवराज सिंह काफी रोमांचित नजर आए। जिस समय वह ड्रोन को आसमान में ऊंचाई पर ले गए तो उनके चेहरे के हावभाव काफी उत्साहित थे, लेकिन इस दौरान ड्रोन अनकंट्रोल होने लगा, तो सिंधिया ने तो मदद की है। साथ ही प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उनको ड्रोन रिमोट कंट्रोल के बारे में समझाते और बताते नजर आए। यही दोनों उनकी सरकार के ड्रोन को भी साधे हुए हैं।