
भास्कर समाचार सेवा
अलीगढ़। थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गाँव हरदुआ देहात के माजरा ढसन्ना गाँव में उधार दिए गेहूं मांगने को लेकर हुई कहासुनी बलवा में बदल गई। दो पक्षों में लाठी डंडा चलने के साथ जमकर पथराव हुआ। विवाद में एक बच्ची सहित सात लोग घायल हो गए। गाँव ढसन्ना निवासी राजपाल सिंह ने बताया कि गाँव के ही भोली कश्यप ने बीते माह बीस किलो गेहूं उधार ले लिए थे। मंगलवार उसने भोली से अपने गेहूं मांगे तो वह गाली देने लगा। कहासुनी के बीच भोली ने अन्य परिवारियों को बुलाकर राजपाल पर हमला बोल दिया, कुछ देर में दूसरे पक्ष के लोग भी आ गए। लाठी डंडा चलने के साथ करीब आधा घंटे तक पथराव हुआ, जिससे गाँव में दहशत व्याप्त रही। विवाद में एक पक्ष से राजपाल सिंह, उसकी बेटी 9 वर्षीया नीलम, भाई वीरेंद्र व ओमवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से कैलाश, शिशुपाल व प्रेमशंकर के गंभीर चोट आई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घायलों का डॉक्टरी परिक्षण कराकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।













