दुनिया में एक ऐसा भी देश है जो 12 नहीं 13 महीने का कैलेंडर मानता है.
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
धरती पर जितने भी देश हैं, उनमें कुछ न कुछ ऐसी खास बात है जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है. कहीं जंगल हैं, कहीं पहाड़ हैं, कहीं खूबसूरत वादियां हैं. इसी तरह एक देश है जो इन सबसे अलग है, क्योंकि इस देश में 12 महीने नहीं 13 महीने होते हैं! जी हां, आपने सही पढ़ा, दुनिया में एक ऐसा भी देश है, जहां साल में 13 महीने (Ethiopia 13 months in a year) होते हैं. यही नहीं, ये देश, पूरी दुनिया से 7 साल पीछे चल रहा है. शायद ही आप इस देश के बारे में जानते होंगे.
चलिए बिना पहेलियां बुझाए आपको इस देश के बारे में पूरी जानकारी देते हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस देश का नाम है इथिओपिया (Country with 13 months). दुनिया में ऐसी कई संस्कृतियां हैं जो अलग-अलग तरह के कैलेंडरों का प्रयोग करती हैं. ये सारे कैलेंडर पश्चिमी ग्रेगोरियन कैलेंडर जैसे नहीं है. पर वो सभी साल में 12 महीने ही मानते हैं. मगर इथियोपिया में आज भी उसी कैलेंडर को फॉलो किया जाता है जो रोमन चर्च ने 525 एडी में अमेंड किया था. इस वजह से इथियोपिया में नई सदी की शुरुआत 11 सितंबर 2007 से हुई थी.
पूरी दुनिया से 7 साल पीछे है ये देश –
[ इथियोपिया वो देश है जहां 13 महीने होते हैं. ]
आपको बता दें कि इथियोपिया में 13 महीने का साल ही नहीं, बल्कि ये देश हम लोगों से 7 साल (Country 7 years behind the world) पीछे भी है. पहले 12 महीने में 30 ही दिन होते हैं, जबकि आखिरी महीने, जिसे पेग्यूम बोलते हैं, में 5 दिन होते हैं और लीप ईयर वाले साल में 6 दिन होते हैं. आज तक इथियोपिया अपने प्राचीन कैलेंडर को फॉलो करती है और जिससे यात्रियों को कोई खास मुश्किल नहीं होती है. हालांकि, अब कई इथियोपियन लोग हमारे वाले ग्रिगोरियन कैलेंडर का ही प्रयोग करते हैं.
कॉफी की हुई थी उत्पत्ति –
सिर्फ कैलेंडर ही नहीं, और भी कई कारणों से ये देश अपने में फेमस है. माना जाता है कि इसी देश में कॉफी की उत्पत्ति हुई थी. यही नहीं, यही इकलौता अफ्रीकी देश है जो कभी भी ब्रिटिश राज के कंट्रोल में नहीं रहा. इटली ने इस देश पर 1935 में कब्जा किया था और अपनी कॉलोनी बनाई थी पर 6 साल बाद ही हट गए.
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X