पवन पुंढीर
हाथरस/सिकंदराराव। नगर के प्रमुख स्थान पंत चौराहे के आसपास अतिक्रमण करने वाले दुुकानदारों को उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने शुक्रवार को आखरी चेतावनी दी और अपने अतिक्रमण को स्वयं शीघ्र हटा लेने को कहा है। बता दें कि उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने स्थानीय पंत चौराहे के आस – पास अतिक्रमण किए हुए दुुकानदारों को आखरी चेतावनी देते हुए कहा कि जो दुकानदार जीटी रोड़ के आस -पास किसी भी प्रकार का अतिक्रमण किए हुए है वह अपने आप अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा उनके खिलाफ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई कर दी जाएगी। वहीं अवैध खनन करते हुए दो टेक्टरों को भी उपजिलाधिकारी ने सीज किया है। वहीं अगसौली में चकरोड़ पर अवैध दुकानों की नाप तौल भी की गई है।
खबरें और भी हैं...
कानपुर में लुटेरों संग पुलिस की मुठभेड़: तीन गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
कानपुर, उत्तरप्रदेश, क्राइम