अध्यापक ने हथौड़े से प्रधानाचार्य का सर फोड़ा


गोरखपुर। गीडा स्थित पं जवाहर लाल इंटर कालेज जैतपुर में अध्यापक अनील गौड़ गैरहाजिर चल रहे थे। प्रधानाचार्य के हाजिरी बनाने से रोकने पर आपस में कहा सुनी हो गया। आवेश में आकर अध्यापक घंटी बजाने वाले हथौड़े से प्रहार कर दिया। जिससे प्रधानाचार्य का सर फुट गया। आपसी छीना झपटी में अध्यापक भी चोटिल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को इलाज के लिए सीएचसी पर डाक्टरी मुलहिया कराया गया।
बताया जाता है कि प्रधानाचार्य सुभाष मौर्य मार्च में ही सेवा निवृत्त हो गये।

कार्यवाहक प्रधानाचार्य बतौर रामनवल यादव देख रहे हैं। अध्यापक अनिल कुमार गौड़ गैरहाजिर चल रहे थे। जिससे हाजिरी रजिस्टर पर प्रधानाचार्य क्रास कर दिए थे। जानकारी प्रबन्धक को दें दिया गया था। सोमवार को अनिल कुमार गौड़ आये। हाजिरी बनाने के लिए हाजिरी पंजिका मांगा। जिस पर प्रधानाचार्य ने गैरहाजिर होने का कारण लिखित देने के लिए कहा।

इसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। अध्यापक ने ताव में आकर कालेज की घंटी वाले हथौड़े से मार दिया। जिससे सिर में चोट लग गई। आपसी छीनाझपटी में अध्यापक का भी सिर फूट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को मेडिकल के लिए सी एच सी भेज दिया। दोनो तरफ से तहरीर दी गई है। अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। इस संदर्भ में एसओ गीडा सुधीर कुमार सिंह ने कहा तहरीर मिल गई है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...