जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने बरेली-मथुरा रोड पर संचालित पेट्रोल पम्पों का किया औचक निरीक्षण

संदीप पुंढीर
हाथरस । जिला पूर्ति अधिकारी एस०पी० शाक्य ने बताया है कि शासन द्वारा पेट्रोल पम्पों की जांच हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा बरेली-मथुरा रोड पर संचालित मै० श्रीराम इण्डियन ऑयल हतीसा, तिवारी फिलिंग स्टेशन हतीसा, एग्रो सर्विस सेन्टर मधुगढ़ी, आशीर्वाद फिलिंग स्टेशन मुरसान, माया देवी फिलिंग स्टेशन नगला शीशम एवं पुष्प इण्डियन ऑयल टिमरली का औचक निरीक्षण किया गया। उक्त सभी 06 पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल/डीजल की माप पांच लीटर के मापक से कराने पर डिलीवरी मानक में पाई गई। निरीक्षण में इण्डियन ऑयल कम्पनी के श्रीराम इण्डियन ऑयल पर वाहनों में भरे जाने वाली हवा की मशीन खराब पायी गयी। एस्सार कम्पनी के तिवारी फिलिंग स्टेशन पर डिस्पेसिंग यूनिटों पर डीजल/पेट्रोल लिखा नहीं पाया गया तथा दैनिक डेनस्टिी रजिस्टर अध्यावधिक नहीं मिला। इण्डियन ऑयल कम्पनी के आशीर्वाद फिलिंग स्टेशन मुरसान पर दैनिक स्टॉक / रेट बोर्ड प्रदर्शित नहीं पाये गये। एस्सार कम्पनी के माया देवी फिलिंग स्टेशन पर शौचालय साफ नहीं मिला, आपातकालीन नम्बर प्रदर्शित नहीं पाये गए एवं वाहनों में भरी जाने वाली हवा की मशीन खराब मिली। उक्त सभी 06 पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल / डीजल की माप पांच लीटर के मापक से कराने पर डिलीवरी मानक में पाई गई।
जिन पेट्रोल पम्पों पर आवश्यक सेवायें अपूर्ण / नहीं पायी गयी हैं उन पर शासनादेशानुसार कार्यवाही की जा रही है। जांच टीम में वेद सिंह चौहान प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, एस०पी० शाक्य जिला पूर्ति अधिकारी, डी०के० दीक्षित वरिष्ठ बाट माप निरीक्षक, दीपक राज सैल्स ऑफिसर आई०ओ०सी०एल० के०पी०सिंह० पुलिस निरीक्षक आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

भाजपा को दिल्ली चाहिए, 25 साल का इंतजार… क्या अब होगा पूरा? चौंका देंगे ये सियासी गणित

चुनाव, दिल्ली, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, प्रदेश, बड़ी खबर

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना