जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने पेट्रोल पम्पों का किया औचक निरीक्षण

संदीप पुंढीर/दैनिक भास्कर
हाथरस। पेट्रोल पम्पों की जांच हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा गठित टीम द्वारा क्षेत्र में पेट्रोल पम्पों का औचक निरीक्षण किया गया।
टीम द्वारा मुरसान रोड पर संचालित मैसर्स चूना वाला वल्क कैरियर पेट्रोल पम्प की जांच के समय आमजन की सुविधा हेतु आवश्यक सेवायें यथा-शौचालय, पीने का पानी एवं वाहनों में भरी जाने वाली हवा की समुचित व्यवस्था मिली। समस्त अभिलेख पूर्ण पाये गये। पेट्रोल/डीजल की माप पांच लीटर के मापक से कराने पर पम्प पर स्थापित 03 नोजलों में 40 मि0ली0 पेट्रोल व दो नोजल में 30 मि0ली0 डीजल की डिलीवरी मानक में कमी पाई गई।
वहीं मैसर्स रामवती ऑटोमोबाईल्स, मुरसान रोड पेट्रोल पम्प की जांच के समय आमजन की सुविधा हेतु आवश्यक सेवायें यथा-शौचालय, पीने का पानी एवं वाहनों में भरी जाने वाली हवा की समुचित व्यवस्था मिली। समस्त अभिलेख पूर्ण पाये गये। पेट्रोल/डीजल की माप पांच लीटर के मापक से कराने पर पम्प पर दो नोजल (एक डीजल व एक पेट्रोल) की डिलीवरी पेट्रोल में 40 मि0ली0 एवं डीजल में लगभग 30 मि0ली0 मानक में कमी पाई गई।
जिन डीजल एवं पेट्रोल की नोजल में घटतौली पायी गई है उन नोजलों से डीजल/पेट्रोल की बिक्री तत्काल प्रभाव से बन्द करा दी गई है। उक्त दोनों पेट्रोल पम्पों पर पाई गई घटतौली के सम्बन्ध में विधिक माप विज्ञान विभाग द्वारा नियमानुसार जुर्माने (कम्पाउडिंग) की कार्यवाही की जा रही है।
जांच टीम में वेद सिंह चौहान प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, एस0पी0 शाक्य जिला पूर्ति अधिकारी, डी0के0 दीक्षित वरिष्ठ बाट-माप निरीक्षक, दीपक राज सैल्स ऑफिसर आई0ओ0सी0एल0, के0पी0सिंह0 पुलिस निरीक्षक आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले