अयोध्या की टीम 23-14 के अंतर से जीत दर्ज कर बनी विजेता

ट्रॉफी प्राप्त करते पुरुष टीम

 भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर ।  राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप एनटीपीसी कप के फाइनल मैच मे  पुरुष वर्ग का फाइनल पहले खेला गया। जिसमें दोनों टीमो के बीच कड़ा  संघर्ष हुआ । पहले हाफ तक अयोध्या की टीम ने  14- 9 से लीड बना लिया था । हलाकि दोनों टीमो के बीच मुकाबला बहुत ही संघर्ष वाला रहा और खिलाड़ी लगातार गोल करने के लिए जद्दोजहद करते रहे।  दूसरे हाफ में वाराणसी के खिलाड़ियों ने वापसी का भरसक प्रयास किया लेकिन वे सफल नही हो सके और अयोध्या मंडल की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए  28 – 21 से शानदार जीत हासिल किया।

इसके बाद महिला वर्ग का फाइनल अयोध्या और लखनऊ मंडल के बीच खेला गया । जिसमें दोनों टीमो की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया लगातार विपक्षी टीम पर दबाव बनाने के लिए हमले करती रही । पहले हाफ में अयोध्या टीम ने बढ़त बना लिया जो दूसरे हाफ तक कायम रही। अंत में अयोध्या की टीम ने 23-14 के अंतर से जीत दर्ज कर विजेता बनी। मैच के बाद खिलाड़ियों को मेडल और कप देकर सम्मानित किया गया। संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहने वाली पुरुष वर्ग में लखनऊ व गोरखपुर तथा महिला वर्ग में बस्ती व गोरखपुर की टीमो को भी सम्मानित किया गया। 

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

37 − 36 =
Powered by MathCaptcha