तीन दिन से फेल है कस्बे की टेलीफोन व नेट सेवा, उपभोक्ता परेशान

रूपईडीहा/बहराइच। इण्डो नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा कस्बे मे वाटर सप्लाई के लिए पाईप लाइन विछाने के दौरान दूरसंचार विभाग के तार कट जाने से उपभोक्ताओं के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। टिंचर के माध्यम से हुई खोदाई के दौरान टेलीफोन लाइन की केबल कटने से लगभग कई फोन डेड हो गए है। इस दौरान दूर संचार विभाग के लोग सिर्फ आरोप लगाकर इतिश्री कर रहे है। उपभोक्ताओं का कहना है कि कई दिनों से लाइन खराब पड़ी है। अब तक लाइन सही हो जानी चाहिए थी। लेकिन दूरसंचार विभाग के लोग कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं। संचार प्रणाली में व्यवधान उत्पन्न होने से सशस्त्र सीमाबल, कस्टम विभाग, रुपईडीहा थाना, वन विभाग के लोगों के काम काज प्रभावित हो रहे हैं।

टेलीफोन सेवा बाधित होने से ब्राडबैंड उपभोक्ताओं के सामने भी भारी दिक्कत खड़ी हो गई है। इंटरनेट काम न करने से निर्यातकों व आयातकों के बीच सम्पर्क लगभग टूट गया है। इस बीच कई बैंकों की कनेक्टिविटी बाधित है। यथा स्थिति की जानकारी के लिए उपभोक्ताओं ने टीडीएम को कई बार फोन किया। घंटी बजने के बाद भी फोन टीडीएम ने नही रिसीव किया। कस्बे के भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य रमेश कुमार अम्लानी, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ उमाशंकर वैश्य ,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय कुमार मित्तल आदि लोगों ने ब्रॉडबैंड की सेवा बहाल करने की मांग की।

खबरें और भी हैं...