विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष एंव राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड संचालक के सहयोग से हल हुआ मंदिर भूमि विवाद का हल

विहिप के जिला उपाध्यक्ष एंव आरएसएस के खंड संचालक ने किया तमोलिनपुरवा में शंकर जी मंदिर परिसर का दौरा

पुलिस  क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा एंव नायब तहसीलदार की मौजूदगी में दोनो पक्षो में हुये आपसी सुलह समझौते को लिखित में लेकर हुआ मामले का निस्तारण

चित्र परिचय : 001- विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह एंव थानाध्यक्ष मोतीपुर जे.एन. शुक्ला तमोलिनपुरवा मंदिर का निरीक्षण करते हुए

मिहींपुरवा/बहराइच l थाना मोतीपुर अंर्तगत कुड़वा गांव के मजरे तमोलिनपुरवा में स्थित शंकर भगवान व माता पार्वती के मंदिर के समीप पड़ी खाली भूमि पर कब्जे को लेकर ग्रामीणों में आपसी विवाद पैदा हो गया था। एक पक्ष खाली पड़ी आबादी भूमि को स्वयं का बताते हुये उस पर अपना अधिकार बता रहा था तथा दूसरा पक्ष उसी भूमि को दान में मिली भूमि बता कर उसे मंदिर की सम्पत्ति बता रहा था। मामला बढ़ता देख मंदिर पक्ष से कुछ लोगो ने उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग भी की थी।
मामले की गम्भीरता को समझते हुये बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह एंव राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड संचालक बाबूलाल शर्मा ने तमोलिनपुरवा स्थित शंकर मंदिर पहुंच ग्रामीणो से मुलाकात कर प्रकरण की जानकारी प्राप्त की तथा ग्रामीणो से वार्ता के दौरान भूमि मंदिर को दान की गयी है उसके पक्ष में प्रमाण मांगे एंव जो व्यक्ति अपनी कब्जेदारी बता रहे है उससे भी अभिलेख दिखाने की बात कही जिससे दोनो पक्षो से भूमि के संदर्भ में अभिलेख देख मौके पर ही मामले का निस्तारण किया जा सके। दोनो संगठन की मध्यस्था के बाद ग्रामीणो ने मिलकर मंदिर परिसर के भूमि विवाद को आपसी सुलह से हल करा दिया।
एसडीएम के निर्देश पर एसएचओ मोतीपुर जे.एन.शुक्ला ने भी मौके पर पहुंच प्रकरण की जानकारी प्राप्त की तथा सभी पक्षो को थाना परिसर बुलाकर पुलिस  क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा एंव नायब तहसीलदार की मौजूदगी में दोनो पक्षो में हुये आपसी सुलह समझौते को लिखित में लेकर विवाद का निस्तारण करा दिया।
विहिप के जिलाउपाध्यक्ष संदीप सिंह  एंव आरएसएस के खंड संचालक बाबूलाल शर्मा ने संयुक्त रुप से कहा कि कहा कि क्षेत्र में धार्मिक स्थल को लेकर किसी भी विवाद को बेवजह तूल न पकड़ाया जाये कोई भी विवाद हो उसे आपसी समझौते से हल किया जाये।

खबरें और भी हैं...