बिहार के भागलपुर में बुधवार को ट्रेन में मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने एक युवक को पकड़ा। उसकी जमकर पिटाई की, फिर कोच के गेट से हाथ बांधकर लटका दिया। लोगों ने बताया कि ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी, तभी एक युवक आया और खिड़की से मोबाइल छीनकर भागने लगा। इसी दौरान लोगों ने उसका हाथ पकड़ लिया।
यह मामला भागलपुर सहेबगंज रेलखंड के ममलखा स्टेशन का है। ट्रेन चलने ही वाली थी कि यात्रियों ने उसे पकड़कर अंदर खींच लिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। ट्रेन के गेट से लटका दिया। भीड़ चोर को करीब 10 किमी तक ऐसे ही ट्रेन से लटकाए ले गई। इस दौरान ट्रेन की स्पीड 80 से 100 के बीच थी।
चलती ट्रेन में चोरी करना पड़ा महंगा, लोगों ने चोर को 5 किलोमीटर तक लटकाया रखा। जिसके बाद से लोगों ने चोर को ट्रेन के अंदर खींचकर जमकर मारा।
— Priya singh (@priyarajputlive) September 29, 2022
यह वीडियो भागलपुर बिहार का है। pic.twitter.com/azCXwyukjp
ट्रेन की खिड़कियों से लोग उसका वीडियो बनाते रहे। युवक के पैर कभी पटरियों पर पड़ी गिटि्टयों पर रगड़ाते तो कभी पोल से टकराने से बचते, लेकिन लोगों का दिल नहीं पसीजा। लोग कहते रहे- घर तक ले चलो इसे। मार डालो। चोरी करता है।