
बीए तृतीय वर्ष की टीम ने जीता फाइनल मैच, विद्यालय परिवार ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत
मिहींपुरवा/बहराइच l मिहींपुरवा कस्बे में स्थित सर्वोदय महाविद्यालय में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। सर्वोदय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन किया गया । क्रीडा अधिकारी लल्लन कुमार ने बताया कि खेल के प्रथम दिन बालक वर्ग कबड्डी व बालिका कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद का आयोजन किया गया | दूसरे दिन बालिका खो-खो व तीसरे दिन बालीवाल, बालक बालिका दौड़ करवाई गई । बालक वर्ग कबड्डी में बीए तृतीय वर्ष की टीम प्रथम स्थान पर व बालिका वर्ग कबड्डी में बीए द्वितीय वर्ष की टीम विजयी रही | वालीबॉल में बीए तृतीय वर्ष की टीम ने फाइनल मैच जीता |
प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्य डॉ० संजय कुमार श्रीवास्तव, क्रीड़ा अधिकारी लल्लन कुमार, हिंदी प्रवक्ता डॉ० नम्रता श्रीवास्तव, बैजनाथ, अमित कुमार, सुनील, सुदर्शन, गंगाराम, कृष्ण कुमार, छात्रों में विजय जायसवाल, संतोष, अभिषेक, सूरज, ओमकार, करन, सोनू, प्रभूनाथ,संजय,बलवंत व छात्राओं में रंजना, दिव्यांशी, ममता, सविता, अमृता, सीमा, कविता समेत काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहें l