
- स्कूल के लिए निकली बच्चियां पहुंच गई थी रुड़की से मथुरा
- बच्चियों को २४ घंटे के भीतर बरामद करने का कप्तान ने दिया था अल्टीमेटम
गंगनहर। कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत निवासरत महिला ने सूचना दी कि उनकी क्रमशः १2 और १४ वर्षीय बेटियां और उनकी एक दोस्त सुबह घर से स्कूल के जाने के लिए चली गई थी जो कि रात होने के बाद भी वापस नही आई। हमारे द्वारा काफी तालाश की गई लेकिन कही भी पता नही चला।
सूचना पर कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0स0 546/2025 धारा 137(2) पंजीकृत किया गया। मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने टीम गठित करते हुए बच्चियों की २४ घंटे के भीतर सकुशल बरामदगी के सख्त निर्देश जारी किए।
गुमशुदा की तालाश के लिए जोर शोर से जुटी पुलिस टीमो के द्वारा कन्या इण्टर कालेज में शिक्षिकाओ से पूछताछ और गुमशुदा किशोरियों की दोस्तो से पूछताछ के साथ साथ मैनुअल पुलिसिंग, एवं इलेक्ट्रॉनिक तकनीकी व विभिन्न माध्यमों से जानकारी जुटाकर दिनांक 01.11.2025 को गुमशुदा तीनो बालिकाओ को मथुरा रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया।
बालिकाओ ने पूछताछ में बताया गया कि माता-पिता के बीच अनबन और झगड़ा होने के चलते उनकी मां बालिकाओ को डांटती तथा झगड़ती थी। अन्य गुमशुदा बालिका भी सुबह जल्दी नही उठने के कारण मिलने वाली डांट और थप्पड़ के चलते अपने मां बाप से नाराज थी।
इन वजह से कुल ५००/- रूपये लेकर ये तीनो रिक्शा लेकर रूड़की बस अड्डे पर पहुचे। वहा से हरिद्वार बस अड्डे आई ओर हरिद्वार बस अड्डे से बस पकड़ कर दिल्ली चले गये। दिल्ली से ये तीनों ट्रेन से मथुरा चले गये। मथुरा में पैसे समाप्त हो जाने के कारण वही रेलवे स्टेशन पर बैठे थे।











