पेड को रेलवे की सजा, दीवार में ही चुनवाया, रेलवे के कंट्रौल रूम की दीवार में है पेड

भास्कर समाचार सेवा

कोसीकलां। रेलवे का निर्माण विभाग इतना बेपरवाह हो गया है कि वह नियमों की अनदेखी कर केवल अपने काम से मतलब रखता है। यही कारण है कि केवल अपने काम को पूरा करने की चाहत में उसने रेलवे स्टेशन पर खडे एक पेड को दीवार में ही चुनवा दिया। विभाग की इस करतूत पर हर रोज राहगीर कोसते नजर आते हैं।
दरअसल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर जीआरपी चैकी के समीप नया कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके निर्माण के दौरान यहां एक आवले का दरखत भी था। लेकिन निर्माण कर्ताओं ने इसे यहां से दूसरी जगह शिफ्ट करने की बजाए उसे उपर से काट दिया और बाकी बचे हिस्से को दीवार में ही चुन दिया। जैसे -तैसे अब दीवार में चुना पेड अब पनप रहा है। डाली एवं पत्तियां खिल उठी है। जिससे अब यह पेड हर रोज रेलवे अधिकारियों को कोसने का कारण बना हुआ है। यहां आने वाले यात्री पेड को दीवार में चुना देखकर विभाग को भला बुरा कहकर अपनी भडास निकाल रहे हैं। लेकिन विभाग न तो इस पर रेलवे के अधिकारी कुछ बोलते हैं और न ही जिम्मेदार। कोसी वन रेंज के अधिकारी जांच पडताल की बात कह रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

भाजपा को दिल्ली चाहिए, 25 साल का इंतजार… क्या अब होगा पूरा? चौंका देंगे ये सियासी गणित

चुनाव, दिल्ली, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, प्रदेश, बड़ी खबर

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना