
- कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कर बना रखा था मकान
खागा, फतेहपुर । डीएम रविन्द्र सिंह व एसपी धवल कुमार जायसवाल के संयुक्त निर्देशन में जिले में माफियाओं, एवं हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को हथगाँव थाना पुलिस व तहसील एवं राजस्व की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के रायपुर मुआरी गांव में हिस्ट्रीशीटर इमरान पुत्र नसीम की दो मंजिला इमारत को बुल्डोजर से ध्वस्त करवा दिया, बकौल पुलिस हिस्ट्रीशीटर ने ध्वस्तीकरण कार्यवाही की जद में आई इमारत का कब्रिस्तान की सरकारी जमीन में अवैध निर्माण करवा रखा था। अभियुक्त स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर था।
जिसके खिलाफ स्थानीय थाने में गैंगेस्टर समेत कई अन्य संगीन आपराधिक धाराओ में एक दर्जन मुकद्दमे दर्ज थे। अभियुक्त ने अपराध के दम पर अकूत चल अचल सम्पत्ति अर्जित की थी, जिसकी भी पुलिस जांच कर रही है। ध्वस्तीकरण कार्यवाही की जद में आई दो मंजिला इमारत की अनुमानित लागत 15 लाख रुपये आंकी गई है।

हालांकि ध्वस्तीकरण कार्यवाही के पूर्व घर मे मौजूद महिलाओं को घर से बाहर निकालने में पुलिस को खासी जहमत भी उठानी पड़ी, घर के अंदर मौजूद महिलाओं ने घर से बाहर निकलने के लिए साफ इंकार कर दिया था, जिन्हें पुलिस प्रशासन ने समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी थीं, जिन्हें पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके घर से बाहर निकाला।
इस दौरान पुलिस प्रशासन पर वर्ग विशेष के स्थानीय लोगो ने पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने के आरोप भी लगाए, जिनसे पुलिस प्रशासन की तीखी नोक झोंक भी हुई, हालांकि पुलिस ने बाद में कार्यवाही का विरोध करने वालो को कानूनी पाठ पढ़ा दिया, जिससे वह बैकफुट पर लौट गये। इस अवसर पर एडीएम अभिनीत कुमार, सीओ ब्रजमोहन राय, राजस्व अधिकारी कर्मी व थानाध्यक्ष समेत महिला पुरुष पुलिस कर्मी मौजूद रहे।