
भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। धामपुर अफजलगढ़ मार्ग पर स्थित इकबाल गार्डन के समीप एक बेकाबू तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। कार में सवार आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए। बढ़ापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव भोगपुर निवासी वीरेंद्र कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र वीरचंद,पूनम उम्र 27 वर्ष पत्नी वीरेंद्र सिंह, सुमन उम्र 32 वर्ष पुत्री हीराराम,नीलम उम्र 34 वर्ष पत्नी बंसीलाल, नवनीत उम्र 4 वर्ष पुत्री बंसीलाल, मलकीत जीता सिंह उम्र 60 वर्ष पुत्र मियां राम गुरूवार की सुबह हरियाणा के फरीदाबाद से अपने गांव भोगपुर में कार पर सवार होकर आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार अफजलगढ़ धामपुर मार्ग पर स्थित इकबाल गार्डन के समीप पहुंची तो तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए और कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह कस्बा इंचार्ज अमित सिसोदिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया ।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पूनम उम्र 27 वर्ष, सुमन उम्र 32 वर्ष तथा नीलम उम्र 34 वर्ष को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए थे। उधर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया। ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।















