
अलीगढ़। रास्ते में गिरे चार लाख रुपये की कीमत के जेबरात भरे बैग को देहली गेट पुलिस द्वारा सुचना वापस कारा दिया गया है बैग वापस पाकर पीड़ित व्यक्ति व उसकी बहन ने खुशी जताते हुए पुलिस की सरहाना करते हुए आभार व्यक्त किया।
क्षेत्राधिकारी रागवेंद्र सिंह के अनुसार उस्मान पड़ा निवासी सऊद 30 मार्च को अपनी बहन सदफ के सोने के 6 कंगन, कान के कुंडल, तीन गले के हार, 9 अंगुठी व एक पेंडल आदि एक बैग मैं रखकर अपनी बहन के विवाह के लिए गोल्ड लोन लेने हेतु अरहंत ज्वेलर्स से मूल्य निकलवाने गए थे वह जेसे ही गूलर रोड होकर देहली गेट की तरफ आ रहे थे की तभी रास्ते मैं बैग कहीं गिर गया इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई पुलिस ने तुरंत सूझबूझ के साथ सुचना पाकर सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किए और पाया की बैग एक बुलट सवार व्यक्ती उठा कर ले गया है उसकी पहचान सराय मियाँ निवासी समीर के रूप में हुई पुलिस को वह अपने घर ले गया और बैग वापस पुलिस को दे दिया क्योंकि वो नेक दिल इंसान था। इस मोके पर पिड़ित साउद वा उसके परिजनो ने क्षेत्राधिकारी रागवेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमा, उप निरीक्षक मुकेश चोधरी, मुख्य आरक्षी तेज प्रताप लवानिया व शिव शंकर आरक्षी मोंटी गोस्वामी और वरुण कुमार आदि की सरहाना करते हुए आभार व्यक्त किया।