पुलिस के बेरुखी से तंग पीड़िता ने सांसद से लगाई गुहार

बकेवर इटावा । थाना क्षेत्र के ग्राम करौंधी में दबंगों ने महिला की मारपीट एवं बंधक बनाए जाने की घटना का थाना पुलिस द्वारा संज्ञान न लिए जाने पर पीड़िता ने सांसद रामशंकर कठेरिया से अपना दर्द बयां किया तो संसद ने थाना अध्यक्ष को निर्देशित कर पीड़िता को न्याय दिलाने का निर्देश दिया।
विधवा महिला को दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया पीड़िता ने 1090 व 112 नंबर पर सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस के सहयोग से वह घर से बाहर निकल कर थाने पहुंची । थाना पुलिस के उसकी गुहार पर कोई ध्यान नहीं दिया तो दबंगों के हौसले बुलंद हो गए । पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया सांसद जो आज नित्यानंद महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण समारोह में उपस्थित हुए थे ,महिला ने वहां पहुंचकर सांसद को अपनी पीड़ा सुनाई । पीड़ा सुनकर सांसद सहित मौजूद लोग द्रवित हो उठे सासद में ने तत्काल थाना अध्यक्ष को तलब कर महिला की सुरक्षा और दबंगों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए । थाना अध्यक्ष ने यद्यपि घटना पर टाला मटोली करते हुए कहा कि उक्त महिला का पारिवारिक विवाद बंटवारे का चल रहा है जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। फिर भी दबंगों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी अब देखना यह है कि सासद के दिए निर्देश पुलिस के लिए कोई महत्व रखते हैं अथवा हवा हवाई होकर रह जायेगे और पीड़िता न्याय के लिए यूं ही भटकती रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले