
भास्कर समाचार सेवा
कोतवाली देहात : पीड़ित ने बाइक चोर गिरोह के सदस्य को चोरी की बाइक समेत पकड़कर पुलिस को सौंपा। बाइक चोर गिरोह का सदस्य ही पुलिस का मुखबिर बताया जा रहा हैं।
थाना नहटौर क्षेत्र के गांव फुलसंदी निवासी पीसी सुरवीर सिंह के पुत्र शोभित की बाइक एक जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात प्रांगण से अज्ञात चोर चोरी करके ले गए थे। जिसका मुकदमा थाने में दर्ज करा दिया गया था। पुलिस और पीड़ित बाइक चोर की तलाश इधर-उधर कर रही थी लेकिन चोर का कही सुराग नहीं लग सका था। सुबह 8 बजे बाइक पीड़ित का तहेरा भाई मुकुल किसी काम से नहटौर जा रहा था। तभी उसे एक व्यक्ति चोरी गई बाइक को ले जाते समय ऑक्सफोर्ड स्कूल नहटौर के सामने दिखाई दिया। उसने चोर का पीछा करते हुए पुलिस चौकी नहटौर के सामने चोर को बाइक समेत पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। नहटौर पुलिस ने घटना की सूचना थाना कोतवाल देहात पुलिस को दी। पुलिस चोर को चोरी की बाइक समेत थाना कोतवाली देहात में ले आई। चोर ने पुलिस पूछताछ के दौरान पीड़ित एवं अन्य ग्रामीणो के सामने बताया कि वह पुलिस विभाग के लिए मुखबिरी करता था। जिसके चलते पुलिस मुझ पर विश्वास करती थी। पुलिस ने मुझे कुछ रुपये भी मुखबिरी की एवज एडवांस में दे रखे थे। पुलिस को यह नहीं पता की उनका मुखबिर ही चोरी के धंधे में लिप्त है। पुलिस पकड़े गए चोर से पूछताछ कर रही है।