आप रोजाना सफर के दौरान सड़क के किनारे लोगों को भीख मांगते देखे होगें। लेकिन इस तरह से भीख मांगते आपने पहले नहीं देखा होगा। इस वीडियो में लड़का शुरुआत में कहता है कि भइया एक 5 किलो वाला आटा दिला दो भइया… उसके बाद लड़का एक्टिंग करते हुए बोलता है कि भइया मेरे मां का तबीयत बहुत खराब है, ऐसा इंसान नहीं हुं। इसके बाद कहता है भइया आपको जो देना हो दो वरना लाइक करो व फॉलो करो।
सोशल मीडिया कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं जो यूजर्स को हसाते हैं। इन वीडियो को लोग भी बहुत पसंद करते हैं। इसके साथ ही लोग एक दूसरे को शेयर भी करते हैं जिससे ये वीडियो वायरल हो जाते हैं। भारत में बाल मजदूरी और बच्चों से भीख मांगवाना अपराध माना गया है जिसके लिए कई संगठन भी काम कर रहे हैं लेकिन धरातल पर इसका ज्यादा प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा है। सड़क हो या रेलवे स्टेशन हर जगह कोई न कोई भीख मांगते दिखाई ही देता है।
बाल मजदूरी और भीख मांगना बड़ी समस्या
कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भीख मांगने के साथ अन्य गलत गतिविधियों में शामिल बच्चों को इससे निकालने के लिए अभियान भी चलाया था। इसी के तहत कई बच्चों की काउंसिलिंग भी सीलमपुर इलाके में कराई गई थी। आपको बता दे कि देश में बाल मजदूरी और भीख मांगना बड़ी समस्या लंबे समय से बनी हुई है। सरकार के साथ ही कई और संस्थाएं भी इसमें रोक लगाने का प्रयास कर रही हैं।