
-भास्कर समाचार सेवा-
महेवा,इटावाIब्लॉक क्षेत्र महेवा के अन्तर्गत आने वाली सभी 91 ग्राम पँचायतो मे खाली तालाबों को ग्राम सचिव तत्काल भरवाये ।
उक्त आदेश खण्ड विकास अधिकारी महेवा निरंजन त्रिवेदी ने सभी ग्राम पँचायत व ग्राम विकास अधिकारियों को दिये ।बी डी ओ त्रिवेदी ने कहा कि इस समय भयानक गर्मी का सीजन चल रहा है तालाबों व पोखरों में पानी भरने से पशु पक्षी पानी पी सकते हैं ।वहीँ सहायक विकास अधिकारी पँचायत भगवान दास ने सभी सफाई कर्मियों को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्राम में प्रतिदिन उपिस्थिति रहें निरीक्षण में गैर हाजिर पाये गये तो वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।












