
एसडीएम को दिया लिखित शिकायती पत्र,ग्रामीणों को एसडीएम ने निष्पक्ष जांच करने का दिया आश्वासन
भास्कर समाचार सेवा
डिबाई। तहसील क्षेत्र के गांव दौलतपुर खुर्द में राशन डीलर की राशनकार्ड धारकों को कम राशन देने और बदतमीजी करने की दौलतपुर खुर्द के ग्रामीण महिला व पुरुषों ने एसडीएम प्रियंका गोयल को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की गुहार लगायी हैं ग्रामीणों ने राशन डीलर भूपसिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि राशन डीलर का बेटा अभ्रद व्यवहार करता है और राशन कार्ड धारकों को 1 किलो से 2 किलो राशन कम देता है और राशन कार्ड धारकों से पहले अंगूठा लगवा लेता और चक्कर कटवाता रहता है और बाद में यह कहकर भगा देता है कि तुम्हारा अंगूठा नहीं आ रहा है यदि कोई इसके खिलाफ आबाज उठाता है तो राशनकार्ड निरस्त कराने की धमकी देता है और जहां चाहों शिकायत करके देख लों मेरा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता जिसका जीता जागता उदाहरण है कि पहले भी चार प्रधानों के साथ ग्रामीणों ने हर जगह शिकायत करके देख ली लेकिन हमारा कोटा निरस्त नहीं करा सकें तुम लोग भी कोशिश करके देख लों और शिकायत करने वालों को धमकी देता है मेरी शिकायत करने पर राशन से हाथ धोना पड़ेगा। शिकायतकर्तोओं में अपाहिज़ अपंग महिला मदीना ने अपनी व्यथा एसडीएम से सुनाते हुए बताया कि मैं दौलतपुर खुर्द की बेटी हूँ और मेरा राशन कई साल पहले बन चुका है लेकिन आज तक राशन नहीं मिला। इस राशन डीलर का इसी सप्ताह में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका जिसमें अधिकारियों को खुली चेतावनी देते हुए राशन डीलर की दबंगई साफ नजर आ रहीं है जिसे एसडीएम डिबाई मोबाइल पर देख चुकीं हैं राशन डीलर के हौसले आखिर किस कदर बुलन्द हो चुकें हैं । यदि राशन डीलर के खिलाफ पुख्ता सबूत होने के बाबजूद कार्यवाही नहीं होती तो यह गरीब मजदूर के गाल पर तमंचे जैसा होगा। गरीब पात्र लोगों के राशन को हड़पने वाले डीलरों के खिलाफ यदि कार्यवाही होती है तो सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचितों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। एसडीएम डिबाई ने ग्रामीणों से शिकायती पत्र लेकर निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कमर जहां, रेनू, रामवती, हिना, कमलेश, मयंक, जरीना, प्रमोद ,अमित कुमार, रजिया बेगम,गांव की महिलाओं के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।















