महिला टैक्सी चालक हत्याकांड का इनामी आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार…प्यार में धोखा बना हत्या की वजह

प्रेमिका ने प्रेमी को प्यार में दिया धोखा, आरोपी ने कर दी प्रेमी की हत्या

नामजद 25 हजार का इनामी अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार

झांसी। झांसी पुलिस ने महिला टैक्सी चालक हत्याकांड के नामजद अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। प्यार में धोखा देने के बाद ही सालगिरह की रात की हत्या की योजना बनाई थी। इस मामले में अभियुक्त के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, आलोक सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, आकाश कुलहरी के मार्गदर्शन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध झाँसी पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत नवाबाद और बरुआसागर थाना पुलिस पिछले दिनों हुए महिला टैक्सी चालक अनीता चौधरी हत्याकांड के नामजद अभियुक्त की तलाश में लगी थी। टीम को सूचना मिली कि नवाबाद थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा रोड पर करगुंवा को जाने वाले कच्चे मार्ग के पास 25 हजार का इनामी अभियुक्त खड़ा है। इस सूचना पर गई पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इसके जबाव में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे इनामी अभियुक्त मुकेश झां निवासी ईसाई टोला थाना प्रेमनगर को गोली लग गई। इससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। इसके पास से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं।

इस संबंध में एसपी सिटी प्रीती सिंह ने बताया कि मुकेश झां और अनीता चौधरी के बीत सात साल से पहले प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली थी। शादी के बाद अनीता ने मुकेश को छोड़ दिया था। इसी धोखे का बदला लेने के लिए मुकेश ने उनकी शादी की सालगिरह की रात हत्या की योजना बनाई थी। इसी योजना के तहत जब अनीता ऑटो लेकर रेलवे स्टेशन से लौटकर इलाहाबाद बैंक चौराहा की ओर आ रही थी, तभी अनीता की गोली मारकर हत्या कर टैक्सी पलट दी थी। लोग समझे कि टैक्सी पलटने से अनीता की मौत हुई है।

मालूम हो कि 5 जनवरी 2025 को मृतका के पति द्वारिका ने ईसाई टोला निवासी मुकेश झां, पुत्र शिवम झां व जीजा मनोज झां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। नवाबाद पुलिस ने धारा 103(1)/315 BNS व 3(2) V SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।

अनीता और मुकेश का रिश्ता
नौ साल पहले अनीता भगवंतपुरा के पास एक ग्लास फैक्ट्री में काम करती थी। वहां मुकेश झां मैनेजर था। दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह प्यार में बदल गई थी। दोनों का प्रेम प्रसंग करीब सात साल तक चला। बाद में अनीता ने नौकरी छोड़ दी थी और ऑटो चलाने लगी थी।

तुम मेरे साथ रहोगी या दोनों में से कोई नहीं रहेगा
पिछले कुछ समय से मुकेश अनीता को मारने-पीटने लगा था। इस वजह से अनीता ने पांच महिने पहले मुकेश ब्रेकअप कर लिया था। ब्रेकअप के बाद भी मुकेश, अनीता को परेशान करता रहा था। वह अनीता पर साथ रहने का दबाव बनाता था और धमकी देता था कि या तो तुम मेरे साथ रहोगी या हम दोनों में से कोई नहीं रहेगा। तीन माह पहले झांसी स्टेशन पर मुकेश ने अनीता को परेशान किया था। मामला पुलिस में पहुंचा। दोनों परिवारों के सामने मुकेश ने कहा था कि वह अनीता के साथ ही रहेगा, लेकिन अनीता ने साफ मना कर दिया था। इसके बाद मुकेश ने अनीता को गोली मारने की धमकी थी।

प्यार में धोखा और जिद की खौफनाक सजा, झांसी में हत्याओं का बढ़ा प्रचलन
प्यार में धोखा और जिद में खौफनाक सजा दी जा रही है। धोखा देने के बाद हत्याओं का प्रचलन बढ़ा है, जबकि परिजन भी खौफनाक सजा दे रहे हैं और अपनों को ही मौत के घाट उतार रहे हैं। दरअसल, हाल के दिनों में झांसी पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया है, जिसमें सबसे अधिक प्रेमप्रसंग में धोखा का मामला सामने आया है।

प्रेमप्रसंग में हत्या पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। हत्या के बाद परिजन और ग्रामीण इसे दूसरा रुप देने की कोशिश करते हैं। कई घटनाओं में पुलिस की जांच को भी प्रभावित करने की कोशिश की जाती है। हत्या के बाद स्वरुप को बदला जाता है जबकि कई मामलों में परिजन एफआईआर में गलत नाम को दर्ज करवा देते हैं। एेसा ही मामला टैक्सी चालक अनीता चौधरी का प्रकाश में आया है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment