रूस-यूक्रेन के बीच तीसरे दिन भी युद्ध जारी, देखें तबाही की खौफनाक तस्वीरें

रशिया के सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर एयरक्राफ्ट से हमला किया। हालांकि हमले के दौरान यूक्रेन ने रशिया के कई एयरक्राफ्ट गिराए। इस तस्वीर में यूक्रेनियन आर्मी का एक सैनिक ध्वस्त एयरक्राफ्ट के जमीन पर गिरे टुकड़ों की जांच करते दिख रहा है।

खरकीव शहर में बर्फ (स्नो) की चादर में लिपटा एक सर्विसमैन का शव देख किसी का भी दिल पिघल जाए।

25 फरवरी को रशियन सैनिकों ने यूक्रेन के मारियूपोल शहर को निशाना बनाया है। रशिया के रॉकेट हमले में शहर की एक बड़ी इमारत ध्वस्त हो गई। रशियन सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव पर गोलियों की बौछार करते रहे।

मारियूपोल पर रॉकेट हमले के दौरान एक दीवार में हुए छेद से दिखाई दे रही डैमेज कार युद्ध की कहानी बयां कर रही है।

रशियन सैनिकों के रॉकेट हमले में यूक्रेन की राजधानी कीव की कई इमारतें और घर तबाह हुए। इन बेबस लोगों के पास आंसू बहाने के अलावा कोई रास्त नहीं था।

मॉल्डोवन-यूक्रेनियन बॉर्डर के ह्यूमनिटेरियन सेंटर के टेंट हाउस में ठहरे निर्दोष और असहाय लोगों की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं। इनमें घर से बेघर हुए कई बुजुर्ग और मासूम बच्चे शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट