कमजोर दिल वाले न देखें ये VIDEO, 6000 फीट की ऊंचाई पर युवक ने किया खतरनाक स्टंट

आजकल युवाओं में स्टंट का क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा है. आपने ऐसे कई वीडियोज सोशल मीडिया पर देखे ही होंगे, जिनमें एक से बढ़कर हैरतअंगेज अजीबोगरीब स्टंट पैरों तले जमीन खिसका देते हैं. कई बार तो लोग खुद की जान को जोखिम में डालकर अपने स्टंट की दीवानगी का उदाहरण देते नजर आते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ब्राजील के एक शख्स को हजारों फीट की ऊंचाई पर मिडएयर रोपवॉक करते देखा जा रहा है.

यहां देखिए वीडियो

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Guinness World Records (@guinnessworldrecords)

सोशल मीडिया पर रोमांच से भरे वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. यूजर्स भी ऐसे स्टंट वीडियो देखना खूब पसंद करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही रोमांच से भरा वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई दंग है. वायरल होता यह वीडियो ब्राजील का बताया जा रहा है, जिसमें राफेल जुग्नो ब्रिडी नाम के एक शख्स को 6,326 फीट की ऊंचाई पर 18 मीटर या 59 फीट की दूरी पर दो गर्म हवा के गुब्बारों के बीच बंधी रस्सी पर नंगे पैर चलते देखा जा सकता है.

बता दें कि जमीन से 1901 मीटर की ऊंचाई पर चलकर राफेल जुग्नो ब्रिडी ने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) में दर्ज करा लिया है. बताया जा रहा है कि राफेल जुग्नो ब्रिडी द्वारा पूरा किए गए इस स्टंट की ऊंजाई दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा से दोगुनी है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भर-भर के रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को अब तक करीब 9 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें