
मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा । मौसम ने बदली करवट,आंधी के बाद घिर कर आये काले बादल, दोपहर में अचानक छाया अंधेरा जिससे वाहन चालकों ने दिन में भी जलाई लाइट, ठंडी हवाओं से हो गया सर्दी की आमद का एहसास। सोमवार की दोपहर अचानक मौसम ने करवट बदली और देखते ही देखते तेज़ आंधी के साथ काले बादलों ने आसमान को चारों ओर से घेर लिया।भरी दोपहर में काले बादलों के कारण सड़को पर वाहन चालकों को अपने वाहनों की लाइट जलाने के लिए मजबूर होना पड़ा। कुछ ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई और हवाओं में भारी ठंडक ने ये एहसास दिला दिया कि अब सर्दियां शुरू हो रही हैं। एक ओर जंहा मौसम सुहाना हो गया है तो वंही दूसरी ओर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं क्योंकि इस समय धान की फसल कटने के लिए बिल्कुल तैयार है और अगर बारिश तेज़ हो गई तो किसानों की फसलों के लिए नुकसान पंहुचा सकती है।