भाजपाई सत्ता के मित्र पूजीपतियों को सरकार के खजाने की लूट की पूरी छूट
भास्कर समाचार सेवा
इटावा। कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा देश में बढ़ती महंगाई उच्चतम बेरोजगारी और शासन की विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित एजेंडे का दंश पूरा देश झेल रहा है।
उन्होंने कहा एक जिम्मेदार विपक्षी दल होने के नाते हम भाजपाई सत्ता के मित्र पूजीपतियों को सरकार के खजाने की लूट की खुली छूट और प्रधानमंत्री से संबंधित इस पूरे अडानी महा घोटाले में हो रहे घोटालों से चिंतित हैं और आज हम अडानी के हैं कौन को लेकर प्रेस वार्ता कर रहे हैं उन्होंने कहा देश जानना चाहता है कि मोदी सरकार इस मुद्दे पर जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति बनाने से क्यों डर रही है हम जानना चाहते हैं टैक्स हेवन देशों से संचालित होने वाली विदेशी सेल कंपनियों से भारत आने वाले काले धन का असली मालिक कौन है अडानी समूह बहुत ही कम समय में भारत के हवाई अड्डों का सबसे बड़ा संचालक कैसे बन गया अडानी समूह 13 बंदरगाहों और टर्मिनल्स को नियंत्रित करता है सरकारी रियायत वाले बंदरगाह बिना किसी बोली के अडानी समूह को बेच दिए गए हैं बिना किसी अनुभव के रक्षा के क्षेत्र में ड्रोन, इलेक्ट्रॉनिक्स छोटे हथियार और विमान रखरखाव जैसे क्षेत्रों में अडानी समूह ने संयुक्त उपक्रम स्थापित कैसे कर लिए हैं उन्होंने कहा मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों से सीएजी सीबीआई जैसी सभी सरकारी एजेंसियों और संस्थाओं पर चाहे नियंत्रण कर लिया हो लेकिन सत्य हमेशा सामने आ ही जाता है उसे आईडी सीबीआई का इस्तेमाल कर दबाया नहीं जा सकता है।