महाकुंभ के सफल आयोजन से पूरा विश्व अचंभित : मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी

प्रयागराज। नैनी में उत्तर प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री व शहर दक्षिणी के विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी सोमवार को नैनी में आयोजित विभिन्न सरकारी और निजी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश और केंद्र की सरकार द्वारा कराए गए जन कल्याण कारी योजनाओं से होने वाले विकास का जिक्र करते हुए कहा कि प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ के सफल आयोजन से पूरा विश्व अचंभित है।

कहा कि यह डबल इंजन के सरकार की देन है कि इतना भव्य आयोजन सकुशल सम्पन्न हो गया। और पूरे विश्व भारतीय संस्कृति और आध्यात्म की भव्यता से परिचित हो सका। पूर्व की सरकारों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि शहर दक्षिणी का विकास पूर्व की सरकारों की अनदेखी के कारण रूक गया था, लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद पूरे क्षेत्र में चारों और विकास कार्य तेजी से हो रहा है।

इस दौरान नैनी अरैल मोड़ मिर्जापुर रोड पर शुरू हुए नए प्रतिष्ठान पॉपुलर पेट शॉप का शुभारंभ किया। प्रतिष्ठान के प्रोपाइडर नितिन कुमार पांडे, व विपिन पांडे द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान पार्षद व व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश जयसवाल, पूर्व पार्षद मुकेश भारतीय, संजय केसरवानी, गुड् गुडविल, वही बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन