
टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीती है। हालांकि, कई लोग उनकी इस जीत से खुश नहीं दिखे। साथ ही उन्हें एकता कपूर का नया शो, ‘नागिन 6’ का भी ऑफर मिला और इसकी अनाउंसमेंट ग्रैंड फिनाले एपिसोड में ही की गई थी। अब हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान, तेजस्वी ने अपनी जीत के बारे में बात की और कहा कि मुझे पता है कि मेरी जीत से बहुत लोग खुश नहीं हैं।
तेजस्वी को पता था कि लोग नहीं चाहते थे कि वो इस शो की विनर बनें
तेजस्वी ने कहा, “मुझे पता है कि लोग मेरे खिलाफ थे। शो में जब मैंने अपनी जर्नी वीडियो देखी थी, तब मुझे एहसास हुआ था कि शो में कई चीजें मेरे खिलाफ थीं। जब मैं स्टेज पर सलमान खान के साथ खड़ी थी, तब भी आखिरी तक कोई नहीं चाहता था कि मैं इस शो को जीतूं। जब तक ट्रॉफी मेरे हाथ नहीं आई, तब तक लोग यही चाह रहे थे कि मैं हार जाऊं। लेकिन मुझे यकीन है, जिसके साथ कोई नहीं होता उसके साथ खुदा होता है।”
तेजा ने कहा मेरी जीत मेरी जीत है
तेजस्वी ने आगे कहा, “कई लोगों को तो ऐसा भी लग रहा है कि ‘नागिन 6’ का हिस्सा होने की वजह से मुझे विनर बनाया गया है। मुझे किसी से कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन मेरा मानना है कि मुझे ‘नानिग 6’ इसलिए ऑफर हुआ है, क्योंकि बिग बॉस में मैं अच्छा कर रही थी। अगर मैं बिग बॉस नहीं जीतती तब भी मुझे ‘नागिन’ शो ऑफर होता। मेरी जीत मेरी जीत है। मुझे ‘नागिन’ मिला है इसलिए मुझे जिताया नहीं गया है।”