बांकेगंज का युवक आगरा में हुआ जहरखुरानी का शिकार

बांके गंज खीरी

लखीमपुर खीरी के बाकेगंज का युवक आगरा में जहरखुरानी का शिकार हो गया । बता दें ग्राम कोठीपुर का निवासी रचित कुमार (25) कुछ माह पहले राजस्थान मे कंचन इंडिया लिमिटेड कंपनी मे नौकरी करने गया थायुवक ने बताया कि मंगलवार को जब वह राजस्थान से वापस एक बस से आ रहा था  उसी समय आगरा बस अड्डे पर बस से उतरने के पश्चात उसने रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए ऑटो रिक्शा किया। युवक ने आटो वाले से रेलवे स्टेशन छोड़ने की बात कहकर वह आटो पर बैठ गया। कुछ दूर चलने के पश्चात आटो वाले ने हनुमान चौराहा पर आटो रोककर चाय पीने के लिए कहा और चाय की दुकान के सामने आटो रोक दिया। जब आटो चाय की दुकान पर रूका तो आटो चालक ने रचित से कहा कि यहां चाय बहुत अच्छी बनती है ।

इस पर रचित ने भी चाय पीने की इच्छा जाहिर की और चाय पीने के बाद रचित बेहोश हो गया । जब उसकी आंख खुली तो उसने अपने आपको आगरा में भगवान टाकीज के सामने पाया वही उसका मोबाइल, बैग और 20000 रूपये गायब थे। रचित ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी एक युवक के मोबाइल से अपने परिवार को दी। रचित ने बताया की जब पुलिस स्टेशन गया तो वहां पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जब रचित के घरवालों ने आगरा के ही एक दुकानदार के मोबाइल पर रूपये भेजे तब वह अपने घर वापस आ सका। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक