
इमरान हुसैन
बिलासपुर/रामपुर। नवागंतुक एसपी अशोक कुमार शुक्ला भी मौके पर पहुंचे।जनपद में दो बड़ी घटनाएं प्रकाश में आ गई, जिसमें थाना बिलासपुर क्षेत्र में इंद्रपुर रेलवे क्रॉसिंग फाटक के पास असलाहधारी करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक को घेरकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।इस दौरान युवक के साथ मौजूद दो अन्य युवक जान बचाकर भाग खड़े हुए। मरने वाला युवक क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। वहीं दूसरी घटना सिविल लाइन क्षेत्र की है। इस घटना में एक युवती को सिरफिरे आशिक ने उसके घर में घुसकर अगवा करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने उसे दरांती से कई वार कर घायल कर दिया। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। बिलासपुर की सिंह कॉलोनी में रहने वाला तीस वर्षीय संदीप उर्फ दीपू पुत्र बलदेव सिंह हां सुबह किसी काम से थाना बिलासपुर के इंद्रपुर रेलवे फाटक पास गया था यहां करीब आधा दर्जन बदमाशों ने तीन बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे उसकी जबड़े में गोली लग गई गोली लगने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए भिजवाया है वहीं क्षेत्र में हुई दिनदहाड़े वारदात से सनसनी का माहौल है सूचना पाकर नवागत एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने घटनास्थल का मुआयना किया बताया जा रहा है कि फाइनेंस का काम करता था। घटना के दौरान संदीप उर्फ दीपू के साथ सोनू पुत्र नासिर और शाहिद पुत्र मोहम्मद जहीर आलम मौजूद थे।
फायरिंग के दौरान दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई। दोनों साथियों ने पुलिस को बताया कि फायरिंग करने वालों में राम प्रकाश यादव, लल्ला यादव और बिल्लू बलराम के आलावा अन्य अज्ञात लोग शामिल थे। जो घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।रामपुर में आज अपनी आमद दर्ज कराए नवागंतुक एसपी ने बिलासपुर थाना क्षेत्र के घटनास्थल का दौरा किया और अधीनस्थों को जरूरी निर्देश दिए।संदीप उर्फ दीपू का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक संदीप कई अपराधिक मामलों में संलग्न था। संदीप के खिलाफ कई मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं और क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर करार दिया जा चुका था।















